ऋषिकेश दीपावली मेला विवाद | युवतियों के वेस्टर्न कपड़ों पर गरमाया माहौल | Samay Chakra Times<br /><br />ऋषिकेश। देहरादून मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित दीपावली मेले के दौरान युवतियों के वेस्टर्न कपड़ों को लेकर विवाद खड़ा हो गया।<br /><br />हिंदू संगठनों ने आयोजक क्लब पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए ऑडिशन बंद करने की मांग की। दूसरी ओर युवतियों ने अपने पक्ष में जवाब दिया। देखते ही देखते यह मामला हंगामे में बदल गया।<br /><br />इस घटना ने मेले में उपस्थित दर्शकों के बीच चर्चा का माहौल बना दिया है। इस मुद्दे पर समाज के विभिन्न वर्ग अपनी राय रख रहे हैं।<br /><br />👉 सब्सक्राइब करें Samay Chakra Times और पाएं हर दिन ताज़ा समाचार।<br /><br />#rishikeshnews #deepawali #westernclothes #samaychakratimes #religiouscontroversy #RishikeshEvents #culturaldebate #WesternClothesDebate #deepawali2025
